कैलिफोर्निया शूटिंग के संदिग्ध हमलावर की लाश मिली:वैन में खुद को गोली मारी

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के कैलिफोर्निया में 21 जनवरी को हुई मास शूटिंग के मामले में पुलिस को एक वैन से 72 साल के संदिग्ध हमलावर की लाश मिली है। लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास शूटिंग की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इसे क्रूर और बेहूदा हरकत बताया है। साथ ही यह घोषणा भी कि है कि हमले में मारे जाने वाले लोगों के सम्मान में अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा।

रात से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी पुलिस
पुलिस हमलावर की तलाश में शनिवार देर रात से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान कैलिफोर्निया के पूरे लॉस एंजिल्स इलाके में उसे खोजा गया। पुलिस को खबर मिली थी कि संदिग्ध हमलावर सफेद रंग की वैन में भागा है। पुलिस को जैसे ही ये वैन दिखी उन्होंने इसे घेर लिया। हमलावर एशियाई मूल का बताया जा रहा है। इसका नाम ह्यू कैन ट्रान बताया जा रहा है। उसने हमला किस वजह से किया ये पता नहीं चल सकता है।

1. चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई घटना
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी की दरमियानी रात मास शूटिंग की घटना हुई। यहां मोंटेरी पार्क इलाके में स्थित एक डांस हॉल में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन चल रहा था। तभी एक हमलावर ने यहां आंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 5 महिलाएं थीं।

2. 20 मिनट बाद दूसरे डांस हॉल में घुसा था हमलावर
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोंटेरी पार्क इलाके में स्थित डांस हॉल में हमला करने के 20 मिनट बाद हमलावर अलहम्ब्रा इलाके के दूसरे डांस हॉल में घुसा। यहां मौजूद लोगों के साथ उसकी हाथापाई हुई। लोगों उसकी गन छीन ली, जिसके बाद वो वहां से भाग गया।

एक चश्मदीद ने कहा- एक एशियन व्यक्ति हॉल में अंदर घुसा। उसके हाथ में गन थी। हमने उसकी गन छुड़ाने की कोशिश की। जैसे ही हमने गन छुड़ाई वो सफेद रंग की गाड़ी में भाग गया। हमने ये पूरी जानकारी पुलिस को दी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय डांस हॉल में मौजूद सभी लोगों की उम्र 50 से 60 के बीच थी।