सब्जी का ठेला हटवाने पर पुलिस से किया हंगामा, आरोपित की साली ने सिपाही को वर्दी उतरवाने की दी धमकी

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) उत्तरप्रदेश के बरेली में गश्त के दौरान सब्जी का ठेला हटवाने पर पुलिस से उलझे जीजा साली ने जमकर हंगामा किया। लॉकडाउन के दौरान ठेले को व्यवस्थित तरीके से लगवा रहे एक सिपाही से जहां आरोपित सब्जी विक्रेता ने पुलिस से अभद्रता शुरु कर दी।

इसी बीच आरोपित की साली ने सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। जिस पर पुलिस अभद्रता करने वाले आरोपित को पकडकर थाने ले आई। जिसके कुछ देर बाद उसकी साली अपने कपडे़ फाडकर मुकदमा लिखवाने थाने पहुंच गई।

इस दौरान उसने जमकर हंगामा काटा। जिसकेे बाद पुलिस ने दोनो आरोपिताें के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामला सीवीगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां इंस्पेक्टर मंगलवार की शाम को अपने हमराहों के साथ हाईवे पर गस्त कर रहे थे।

इसी दौरान बड़ी बाजार के पास कुछ सब्जी के ठेले अव्यवस्थित रूप से खड़े थे। जिसकी वजह से हाइवे पर जाम लग रहा था। इस पर कॉन्स्टेबल राजेश कुमार और महिला सिपाही सुमन ने ठेले हटवाना शुरू किए तो वहां पर ठेला लगाए रोशन सिपाही के साथ अभद्रता शुरू कर दी।

इस दौरान उसकी साली मोना ने महिला सिपाही के साथ बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस उसके जीजा को पकड कर थाने ले आई। इधर आरोपित की साली महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट कर रही थी। सरेआम महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट होते देख लोग भी ठिठक कर रुक गए और महिलाओं के बीच चल रही मारपीट देखने लगे।

जिसके कुछ ही देर बाद थाने में पहुची अन्य महिला कांस्टेबल ने युवती को पकड कर काबू में किया। और मामले मे को शांत कराया। कुछ ही देर बाद साली भी अपने कपड़े फाड़कर थाने पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा किया।

थाने में भी तमाम पुलिसकर्मियों के सामने वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जिसके बाद वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर फटकारा। पुलिस ने देर शाम रोशन, लालू, मोना व उसके पिता के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।