रविदास मंदिर पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी: विधायक

National

हरिद्वार ।(www.arya-tv.com) ज्वालापुर के भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि बादशाहपुर गांव के रविदास मंदिर से प्रत्येक व्यक्ति की भावना जुड़ी है। संत शिरोमणि गुरु रविदास के मंदिर पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी।

वह स्वयं इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे। सोमवार को बादशाहपुर गांव के निवासी ज्वालापुर विधायक के कैंप कार्यालय रिसर्च कॉलोनी बहादराबाद पहुंचे। होम चरंटाइन होने के कारण विधायक ने ग्रामीणों के साथ खिड़की से ही वार्ता की।

ग्रामीणों ने कहा कि रविदास मंदिर की नींव 2009 से पूर्व रखी गई थी। कहा कि राजस्व विभाग ने वर्ष 2010 के सर्वे में मंदिर को अतिक्रमण बता दिया। नियमानुसार जिला प्रशासन मंदिर को नहीं हटा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन उन्हें पंचायत में मंदिर निर्माण को भूमि उपलब्ध कराए।

उसके बाद ग्रामीण मंदिर को स्वयं हटाने पर वार्ता के बाद निर्णय लेंगे। उससे पहले मंदिर किसी भी कीमत पर हटने नहीं दिया जाएगा। संत गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन प्रधान और जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि संत रविदास मंदिर में आस्था है।

एक संगठन उस पर राजनीति कर रहा है। रविदास संत थे और संत के मंदिर में किसी भी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। इस दौरान बादशाहपुर रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार, सत्यपाल, डॉ.श्यामलाल सिंह, योगेंद्र प्रधान, नानूराम, पंकज कुमार आदि ग्रामीण शामिल रहे।