(www.arya-tv.com) वाराणसी: दिसम्बर महीने का आखरी सप्ताह यूपी वालों को खूब सताएगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी में ठंड का ट्रिपल अटैक लोगों को झेलना पड़ेगा. कोहरा, शीतलहर के साथ बारिश भी यूपी में कड़ाके की ठंड का अहसास कराएगी. बारिश से पहले ही यूपी में बादलों की आवाजाही भी दिखने लगी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 दिसम्बर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह कहीं कम तो कहीं घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
अनुमान है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर समेत अन्य जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 25 दिसम्बर को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 26 और 27 दिसम्बर को यूपी में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. खासकर पश्चिमी यूपी में इसका असर दिखेगा.