यूपी विधानसभा ​चुनाव 2022: नामांकन के लिए प्रत्याशी ज्योतिषाचार्यों से निकलवा रहे शुभ मुहूर्त, ​जानिए कौन सा दिन रहेगा अच्छा

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा ​चुनाव के प्रत्याशी ज्योतिषाचार्यों से शुभ मुहुर्त निकलवा रहे हैं ताकि वह इस विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत ​सके। राजनीति में टिकट पाने के बाद अब नामांकन का अगला दौर मंगलवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले नामांकन में किस दिन पर्चा दाखिल करें, इसके लिए प्रत्याशी ज्योतिषाचार्यों से मुहूर्त का दिन और समय निकलवा रहे हैं।

नक्षत्रों की गणना के मुताबिक ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 27 जनवरी को अनुराधा नक्षत्र है, वहीं 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या है। इसलिए ये दोनों दिन नामांकन के लिए अच्छे हैं। वैसे 25 जनवरी को सुबह 11 बजे तक रवि योग है, इसलिए नामांकन का पहले दिन का पहला घंटा भी नक्षत्रों के हिसाब से अच्छा बताया जा रहा है, मगर इतनी जल्दी कोई पर्चा लेकर उसे पूरी तरह भर पाएगा, इसमें संदेह है। 26 जनवरी को सुबह 10:07 बजे से विशाखा नक्षत्र है। सामान्य से अच्छा समय है लेकिन गणतंत्र दिवस की वजह से उस दिन नामांकन नहीं होगा।

27 जनवरी को सुबह 8:51 बजे से दोपहर 3:29 बजे तक अनुराधा नक्षत्र का सबसे अच्छा मुहूर्त है। यह नामांकन के हिसाब से भी ठीक समय है क्योंकि नामांकन दोपहर तीन बजे तक होंगे। इस कालखंड में सर्वार्थ सिद्धि योग भी होगा। नामांकन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 31 जनवरी का मुहूर्त निकलवाया है और उसके सभी प्रत्याशी उस दिन एक साथ नामांकन कराएंगे। फिलहाल बाकी दल के प्रत्याशी अभी नामांकन के लिए मुहूर्त निकलवा रहे हैं।

27 जनवरी को है माह का सर्वोत्तम मुहूर्त
27 जनवरी को इस माह का सर्वोत्तम मुहूर्त है। इस दिन अनुराधा नक्षत्र है जो विजय और पद प्रतिष्ठा के लिए अनुकूल है। 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या है। यह भगवान शिव का दिन है। इस दिन भी किए कार्य सिद्ध होते हैं।