यूपी में कोरोना रिटर्न्स:सप्ताह भर में 200% से ज्यादा बढ़े कोविड केस, 24 घंटे में मिले 44 नए केस

# ## Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com) यूपी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैं। महज 7 दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 170 तक पहुंच गई हैं यानी 229% तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसी के साथ इस महीने पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या भी 268 तक पहुंच गई हैं।जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी।

इस बीच शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 44 नए केस मिले हैं। वही राज्य के आधे से ज्यादा जनपद कोरोना की जद में आ चुके हैं। बड़ी बात यह हैं कि होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी गई हैं। एक दिन पहले यानी गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में 26 नए पॉजिटिव केस मिले थे। सबसे गंभीर बात यह हैं कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी अभी टेस्टिंग बढ़ाई नही गई हैं। हालांकि सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले ही हाई लेवल बैठक में सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

जिला पॉजिटिव केस एक्टिव केस
गाजियाबाद 11 36
गौतमबुद्ध नगर 9 35
लखनऊ 3 20
सहारनपुर 1 8
वाराणसी 0 6

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

यूपी में सबसे ज्यादा मामलें गाजियाबाद में रिपोर्ट हुए हैं। यहां पर 11 और गौतमबुद्ध नगर में 9 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा लखनऊ और बिजनौर में 3 – 3 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। प्रयागराज, फतेहपुर और गोंडा में 2 – 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।

यूपी NCR फिर से बना कोरोना का हब

तीसरी लहर के बाद एक बार फिर से यूपी NCR यानी गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर कोरोना केस के नए मामलों के हब बनते नजर आ रहे हैं। यहां लगातार कोविड मामलों में इजाफा हो रहा हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 11 और गौतमबुद्ध नगर में 9 नए केस यही से सामने आए हैं। अकेले इन 2 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 71 तक पहुंच गुई हैं।

यहां हुई सबसे ज्यादा जांच

24 घंटे में कुल 35 हजार 819 सैंपल की जांच हुई हैं। इस दौरान प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 13 हजार 237 जांच हुई हैं। वही मेडिकल कॉलेज में 6 हजार 405 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 246 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान वाराणसी में 2385 और अलीगढ़ में 1073 सैंपल की जांच हुई। वही कानपुर नगर में 1978 सैंपल की जांच हुई हैं।

बीते 7 दिनों का कोविड ट्रेंड

तारीख कुल केस एक्टिव केस कुल जांच
24 मार्च 44 170 35819
23 मार्च 26 140 33870
22 मार्च 43 132 30424
21 मार्च 16 103 30811
20 मार्च 10 102 17413
19 मार्च 23 93 26022
18 मार्च 10 74 34287