अगले दो दिनों तक यूपी में झमाझम बारिश

## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

यूपी के पूर्वी, दक्षिणी और मध्य इलाकों में अगले दो दिनों तक जमकर बारिश के होगी। यूपी-एमपी सीमा के पास से गुजर रहे इस मानसून की ट्रफ लाइन के कारण मानसून की सक्रियता कहीं अधिक है। लिहाजा अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं भारी तो कहीं झमाझम बरसात होने की सम्भावना है।

क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इन दोनों क्षेत्रों में मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहने वाला है। इससे दोनों क्षेत्रों के कमोबेश सभी जिलों में अच्छी बरसात के आसार हैं।

राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने भी इस बारे में पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से में भारी वर्षा तो पश्चिमी हिस्से में कहीं छिटपुट बरसात तो कहीं बौछारें पड़ने की सम्भावना है।