UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव को झटका या फायदा? BJP के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं चाचा शिवपाल, किया ये एलान

# ## Lucknow National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर शोर से चल रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने ये दावा बीजेपी (BJP) के राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद का नाम लेते हुए किया है. जिसके बाद राज्य में सियासी पारा हाई होने की संभावना है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “मैं भी बीजेपी को अच्छी तरह समझ चुका हूं. उनके सभी बड़े से बड़े नेताओं के संपर्क में रहा हूं.” बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य को लेकर सपा नेता से जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “गीता शाक्य पहले सपा में रह चुकी हैं. लेकिन जब से बीजेपी में गई हैं झूठ पर झूठ बोलती जा रही है. पता नहीं बीजेपी में कौन सी झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है. बीजेपी में सिर्फ नफरत है.”

इस वजह से छोड़ी बीजेपी
सपा नेता ने आगे कहा, “नफरत के वजह से ही हमारे पुराने साथी सुनील बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं.” दरअसल, शिवपाल यादव अभी निकाय चुनाव को लेकर इटावा पर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव के करीबी नेताओं ने इटावा में पार्टी के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. यहां शिवपाल यादव के करीबी नेता को बीएसपी ने टिकट दिया है, जिसके बाद सपा नेता ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.