सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या पहुंचे सांसद बृजभूषण:कहा- संतों का आशीर्वाद लेने आया हूं

# ## UP

(www.arya-tv.com) सुप्रीम कोर्ट ने WFI अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ महिला रेसलर्स की याचिका की सुनवाई गुरुवार को बंद कर दी। इसके बाद सांसद बृज भूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। जहां सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में जाकर साधु संतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अयोध्या का कार्यक्रम पहले से तय था। जिसके क्रम में आज मैं सभी संतो के स्थानों का दर्शन करते हुए, गुरूभाई महंत ज्ञान दास का आशीर्वाद लेने आया हूं। अयोध्या में मेरा बचपन बीता है, हनुमान जी में मेरी प्रमुख आस्था है।”क्षमा बड़न को चाहिये, छोटन को उत्पात। का रहीम प्रभु का घट्यो, जो भृगु मारी लात।।” का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि जिसका जो स्वभाव है, वह करता है। मेरा स्वभाव है, मानव कल्याण का, मेरा स्वभाव है समाज कल्याण का, मेरा स्वभाव है बच्चों के भविष्य सुधारने का। मैं अपना काम करता रहूंगा। जो जिसको करना है, वह करता रहे। मुझे न तो किसी से द्वेष है, न कोई किसी से बैर है। न ही किसी से कोई बदला लेना है। मुझे न्यायपालिका भरोसा है, न्यायपालिका ने निर्णय सर्वमान्य है।

संतों का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बृज भूषण शरण सिंह दोपहर अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हनुमान गढ़ी के महंतों और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास, श्री राम जानकी वल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास समेत अयोध्या के प्रसिद्ध साधु संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ महिला रेसलर्स की याचिका की सुनवाई गुरुवार को बंद कर दी। अदालत ने कहा कि महिला रेसलर्स को सुरक्षा दी गई है। उनकी मांग बृजभूषण पर FIR दर्ज करने की थी, जो पूरी हो चुकी है। अब कोई और मसला हो तो याचिकाकर्ता हाईकोर्ट या निचली अदालत में जा सकते हैं।