उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों में पति-पत्नी भी हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है जो बेंगलुरु से आए थे.
गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में चार लोगों को कोविड की पुष्टि हुई है. इनमें गाजियाबाद के बृज विहार निवासी 18 वर्षीय युवती है. युवती को खांसी जुखाम बुखार की शिकायत हुई थी. जांच के बाद युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी दंपति 13 मई को बेंगलुरु से वापस आए थे, आने के बाद इनको खांसी बुखार की समस्या थी. 16 मई को इनकी जांच की गई जिसमें दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों पति-पत्नी अपने घर पर ही होम आइसोलेटेड है. पति की उम्र 71 वर्ष और पत्नी की उम्र 64 वर्ष है. वहीं गाजियाबाद के वैशाली निवासी 37 साल की एक महिला को चार-पांच दिन से खांसी जुकाम की शिकायत थी. डॉक्टर की सलाह पर जब कोविड की जांच कराई गई तो यह महिला भी कोविड पॉजिटिव आई. यह महिला भी घर पर ही एडमिट है. ऐसे में गाजियाबाद में चार कोविड पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से तीन मैरिज होम आइसोलेशन जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (21 मई) को कोविड-19 के ताजा उपवेरिएंट जेएन.1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 की ताजा मामलों की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है.