यूपी चुनाव 2022: लाल बहादुर शास्त्री का यह रिकार्ड सोरांव से आज ​​तक कोई नहीं कर ​सका अपने नाम

# Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव हर एक विधानसभा सीट में चुनाव के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। वहीं, सोरांव में भी प्रत्याशियों में जमकर मुकाबला होता है। लेकिन यहां पर आज तक कोई भी प्रत्याशी लाल बहादुर शास्त्री का रिकार्ड नहीं तोड़ना पाया है। अधिकांश चुनाव में 40 प्रतिशत मतदाताओं का वोट हासिल करने वाले प्रत्याशी को विधायक की गद्दी मिल जाती है। आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए थे तो लाल बहादुर शास्त्री ने सोरांव नार्थ कम फूलपुर वेस्ट से रिकार्ड 69.32 प्रतिशत वोट हासिल करके जीते थे। आज तक उनके इस रिकार्ड के आसपास तक कोई पहुंच नहीं पाया है।

अब तक जितने भी विधानसभा के चुनाव हुए हैं उनमें 60 प्रतिशत या उसके ऊपर वोट पाने वालों की सूची में कुल तीन नाम हैं। संग्राम सिंह ने 1957 के चुनाव में सोरांव ईस्ट से 60.08 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। 1993 में हीरा मणि पटेल को 60.23 प्रतिशत वोटरों ने अपना मत दिया था। 1951 के चुनाव में लाल बहादुर शास्त्री को 69.32 प्रतिशत वोट मिले थे। इसके बाद से कोई 60 के आंकड़े को छू नहीं पाया है।

सोरांव विधानसभा में कीर्तिमान बनाने वालों में एक नाम जंग बहादुर पटेल का भी है। वह दो बार विधायक बने। दोनों बार उन्हें 45 प्रतिशत से अधिक वोटरों का मत मिला। 1974 में 49.32 व 1997 में 46.16 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे। 45 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वालों की सूची में निजामुद्दीन, एस मुर्ती, प्रमानंद सिन्हा का नाम भी शामिल है। 40 प्रतिशत से ऊपर वालों में भोला सिंह का नाम है।

जानिए कुछ खास बातें

  • 6,42,444 लोगों की आबादी
  • 3,78,212 कुल मतदाता
  • 2,03,420 पुरुष मतदाता
  • 1,74,760 महिला मतदाता
  • 1,00,213 वोटर की आयु 30-39 साल
  • 3,614 वोटर डालेंगे पहली बार वोट
  • 368 मतेदय स्थल थे 2017 में
  • 451 मतेदय स्थलों पर 2022 में पड़ेगा वोट
  • 58.87 प्रतिशत लोग हैं मतदाता
  • 89 वोटर की उम्र सौ साल से ज्यादा