UP BJP का घोषणापत्र जारी:लड़कियों को मुफ्त स्कूटी, महिलाओं को 2 LPG सिलेंडर

# ## UP

(www.arya-tv.com) UP विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी के बीच में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठे। पहले उपमुख्यमंत्री थोड़ी दूर बैठे थे, लेकिन योगी ने उनका हाथ पकड़कर अपने करीब बुला लिया।

 BJP नेक्या वादे किए

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

-लव जिहाद को कम करने के लिए 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माने का प्रबंध करेंगे

-1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपए तक की न्यूनतम दर पर लोन

– कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी

– कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करेंगे

– गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद – उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

– 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना

– 25 हजार करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़

– हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन

– गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान

– 6 मेगा फूड पार्क- निषादराज बोट सब्सिडी योजना

– मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़

जनता से किए वादे पूरे किए हैं

यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नेअपने संबोधन में दावा किया कि योगी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनता से किए वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा इसी तरह जनता के हित के लिए काम करती रहेगी।