यूपी उपमुख्यमंत्री ने निशानेबाज मिहिर श्रीवास्तव को किया सम्मानित

Uncategorized

(www.arya-tv.com) लखनऊ के निशानेबाज मिहिर श्रीवास्तव को शुक्रवार के दिन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रभु श्रीराम दरबार की तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।

बता दें कि काकोरी स्थित साईं मंदिर के निशानेबाज मिहिर श्रीवास्तव ने 11वीं इंडियन ओपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर लखनऊ का नाम रौशन किया।

नई दिल्ली डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एक से सात मार्च तक प्रतियोगिता में मिहिर श्रीवास्तव ने एयर राइफल यूथ वर्ग में स्वर्ण व जूनियर वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

वहीं, ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के राइफल कोच फरीद उद्दीन सिद्दीकी व विजय सिंह चंदेल ने मिहिर को बधाई दी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। आज के बच्चे किसी भी क्षेत्र में पारंगत हो सकते हैं।

मेहनत और लगन से कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जाता है। सही दिशा में मेहनत करें और आगे बढ़ें। अभिभावक बच्चे की रूचि को पहचानें और उन्हें उसी दिशा में जाने के लिए प्रेरित करें।