यूपी कालेज छात्रसंघ चुनाव: प्रत्याशी वोट के लिए हाथ जोड़ रहा तो कोई पैर रहा

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) तेज धूप, कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच उदय प्रताप महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह दस बजे से जारी है I सुबह 11.25 बजे तक 5080 मतदाताओं में से 1600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान दोपहर एक बजे तक चलेगा। छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री के सात प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला शाम चार बजे तक होगा।

चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पद पर सात प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर सीधा व पुस्तकालय मंत्री पद पर त्रिकोणीय व मुकाबला है। वहीं महामंत्री व संकाय प्रतिनिधि के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव के दौरान परिसर के बाहर और भीतर के नजारे जुदा-जुदा है। भीतर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रहा था तो परिसर के बाहर बाहर समर्थकों की नारेबाजी चल रही थी। समर्थकों का हुजूम अपनी ही रौ में चुनावी उमंग से लवरेज दिख रहे है ।

मतदान के दौरान शक्ति प्रदर्शन की स्थिति यह रही कि समर्थक चुनाव आचार संहिता की अनदेखी कर रहे है।संहिता पर छात्रों का उत्साह भारी दिख रहा है। लिंगदोह की सिफारिशों की मंशा के विपरीत प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर फोटोयुक्त कार्ड हवा में उड़ा रहे हैं और नारेबाजी का भी दौर जारी है।

वहीं प्रत्याशी भी अंतिम क्षण तक मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए है। कोई पैर छू रहा है तो कोई हाथ जोड़ कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहा है। महाविद्यालय परिसर में परिचय पत्र व फीस रसीद देखने के बाद ही छात्रों को मतदान स्थल तक जाने की छूट दी जा रही थी। उधर कालेज प्रशासन समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग किया है। सीसी कैमरा के बावजूद चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करार्ड जा रही है ।

तीनों पदों पर ये प्रत्याशी चुनाव मैदान

अध्यक्ष (01) : सुधीर सिंह व उत्तम कुमार सिंह।

उपाध्यक्ष (02) : अभय सिंह व प्रतीक उपाध्याय।

पुस्तकालय मंत्री (03) : अभिषेक सिंह, दिवाकर पांडेय व हरिओम।