यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के नतीजे अब छह दिन बाद, पर क्या है कंपार्टमेंट परीक्षा

Uncategorized

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने में अब बस छह दिन बाकी हैं। लगभग 50 लाख छात्र अपना परिणाम सबसे अमर उजाला की माईरिजल्टप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। इन दिनों छात्रों के मन में अनेक सवाल चल रहे होंगे। ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड राहत की खबर लेकर आया है।

बता दें कि इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले छात्र भी पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे।  ध्यान दें कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा के छात्रों की तरह 12वीं कक्षा के छात्रों को भी पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। यदि कोई छात्र किसी एक विषय में भी फेल हो गया है तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। ऐसे में परीक्षार्थी का पूरा एक साल खराब नहीं होगा।