UP Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड रिलीज

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपीएमएसपी की इन दोनों में से किसी भी क्लास की परीक्षा दे रहे हों, वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. वहीं स्कूल इन्हें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है –  upmsp.edu.in.

इस साल इतने स्टूडेंट्स दे रहे हैं एग्जाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल यूपी बोर्ड  दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में करीब 55 लाख स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. इनके लिए परीक्षा का आयोजन 75 जिलों के 8264 केंद्रों में किया जाएगा. टाइट सिक्योरिटी के बीच एग्जाम आयोजित होंगे.

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में होगा. 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च 2024 के बीच दसवीं और बारहवीं के एग्जाम आयोजित होंगे. दोनों ही क्लास की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच.

डिटेल कर लें चेक

एडमिट कार्ड हाथ में आने के बाद उसमें दिए सारे डिटेल ठीक से चेक कर लें. ये भी देख लें कि कहीं कोई गलती न हो. कोई समस्या हो तो समय रहते अपने स्कूल से संपर्क करें और उसे ठीक करा लें. एडमिट कार्ड में दिए निर्देश भी ध्यान से पढ़ लें और उनका पालन करें. इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी

परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. मोटे तौर पर इस समय केवल रिवीजन ही किया जा सकता है. बेहतर होगा कुछ भी नया शुरू न करें और जो अब तक नहीं पढ़ा है उसे छोड़ दें. जो आता है उसे पक्का करें और खूब प्रैक्टिस करें. प्रैक्टिस करने के लिए पिछले साल के पेपर ले लें और मॉक टेस्ट दें. लिखकर अभ्यास करना आपकी मदद करेगा.