UP विधानसभा: आज से डिप्टी स्पीकर के लिए वोटिंग हुई जारी, कांग्रेस के 2 बागी विधायकों ने डाले वोट

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव के लिए आज विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। इसी बीज सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हो चुकी थी, जो हंगामेदार रही। सत्र की शुरुआत में सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव का जमकर ​किया विरोध किया। और कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। भाजपा ने सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल का समर्थन किया है तो वहीं सपा ने नरेंद्र सिंह वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वैश्य हुआ बनाम कुर्मी की होगी टक्कर

यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष पद का 18 अक्टूबर को चुनाव तय हुआ है। नितिन अग्रवाल साल 2017 के चुनाव में सपा के टिकट पर जीते थे। बाद में वे अपने पिता नरेश अग्रवाल के साथ भाजपा में चए गए। सपा ने उनके बागी होने की स्थिति में दलबदल कानून के तहत नितिन की सदस्यता रद्द करने की याचिका विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के समक्ष दायर की। लेकिन अध्यक्ष ने सपा की याचिका खारिज कर दी थी।