किसानों का आक्रोश: बारिश के बावजूद रेल रोकने पहुंचे किसान, पुलिस बल अलर्ट

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) लखीमपुर खीरी कांड का विरोध जताने के लिए और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर सोमवार को देशभर के किसानों ने छह घंटे तक रेल रोकने का एलान किया है। इसे लेकर आज सुबह 10 बजे किसान कार्यकर्ता बारिश होने के बावजूद स्टेशनों पर पहुंच गए और धरना दिया। बता दें, मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली बिजनौर व सहारनपुर में किसान कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने के लिए किसानों से स्टेशनों पर पहुंचने का आह्वान किया है। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मेरठ जिले में तीन जगह कंकरखड़ा फ्लाईओवर, सकौती रेलवे स्टेशन और परतापुर स्टेशन पर रेल रोकी जाएगी।

किसान नेताओं ने क्या कहा
किसान नेताओं ने बताया कि वेस्ट यूपी के सभी जिलों में आज शाम 4 बजे तक रेल यातायात ठप किया जाएगा। भाकियू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी व प्रवक्ता बबलू जिटौली ने बताया कि इस बार सिटी व कैंट स्टेशन पर रेल रोकने का कार्यक्रम नहीं है। कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे फाटक पर ट्रेन रोकी जाएगी। वहीं आरपीएफ अलर्ट हो गया है। अतिरिक्त बल तैनात किया है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के खतौली स्टेशन पर भी किसान नेता व कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्लेटफार्म पर बैठे हैं। नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों का लगातार स्टेशन पर आना जारी है। जिसको लेकर खतौली रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद है। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल रोकी गई। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस खड़ी हुई है।

बागपत जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर शामली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना हुई। उस समय रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन का कोई कार्यकर्ता उपस्थित नहीं रहा। हालांकि यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

शामली रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात है। गिनती के किसान नेता स्टेशन पहुंचे हैं, जिन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक दिया गया। रेलवे फाटक पर भी पुलिस तैनात है।

बिजनौर में भी किसान नेताओं का रेल रोकने का कार्यक्रम है। लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन को फिलहाल रेलवे कंट्रोल रूम ने बिजनौर स्टेशन पर रोक दिया है। बताया गया कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए ट्रेन को रोका गया है। हालांकि किसान तो स्टेशन पर नहीं हैं लेकिन ट्रेन रुकी है। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में कोटद्वार, दिल्ली और नजीबाबाद, गजरौला ट्रेन को स्टेशन से पास रुकवाया है।