यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः बिंदुओं में जानें आचार संहिता के नियम और आचरण

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आगरा में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए आदर्श आचार संहिता भी जारी कर दी है, जिसका पालन सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को सख्ती से करना होगा।

सामान्य आचरण

– कोई भी दल या प्रत्याशी ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो, जो मतभेद बढ़ाएं, आपसी नफरत या विभिन्न जातियों, समुदायों के बीच धार्मिक या भाषाई तनाव पैदा करें।

राजनीतिक दलों की आलोचना उनकी नीति, कार्यक्रम और पिछले रिकार्ड व काम तक ही सीमित रखें।

– प्रत्याशियों के निजी जीवन के पहलुओं की आलोचना से बचें।

– असत्यापित आरोपों या विकृत आधार पर अन्य दलों व उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना से बचें।

– वोट प्राप्ति के लिए जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील न करें।

– मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या अन्य पूजा स्थलों को चुनावी प्रचार के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल न करें।