जुए में पैसे देने ​से किया इंकार तो चाकू से मारकर ले ली जान

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) Friend Murdered Saharanpur साल की शुरुआत में ही सहारनपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जहां नानौता में पेट्रोल पंप पर लूट के बाद रामपुर मनिहारन में ढाबा संचालक को गोली मारी। वहीं, शनिवार की देर रात 11 बजे कुतुबशेर थानाक्षेत्र के बुड्डी माइ चौक के रहने वाले एक लकड़ी कारीगर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि मृतक हरिद्वार के ज्वालापुर में अपने परिवार के साथ रहता था और ढोली खाल के कुछ बदमाश मृतक से रंगदारी मांग रहे थे। परिजनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा भी किया। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

जुए के लिए पैसे देने से किया था इंकार

बंजारान मोहल्ले में सभी ने खाया पिया और फिर बुड्डी माइ चौक पर एक स्थान पर जुआ खेलने के लिए चले। यहां पर जुआ खेलने लगे। इसी दौरान ढोलीखाल निवासी युवकों ने सिराज से कहा कि पैसा वह देगा। उनके पास पैसा नहीं है। पांच हजार रुपये जुआ में लगाने थे, लेकिन सिराज ने मना कर दिया। जिसके बाद चारों युवकों ने पहले सिराज की पिटाई की।

इसके बाद उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। सिराज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सिराज के पिता ने ढोलीखाल निवासी सादान, जिशान, अलीशान, कासिफ के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *