बीकेटी में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। जनपद की नगर पंचायत बख्शी का तालाब के कार्यालय पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक के दौरान कौशल किशोर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के छूटे लाभार्थियों के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाए जाने की बात कही। खेल चला गांव की ओर, गांव चला ओलंपिक की ओर, नारा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ जनता को एक साल मुफ्त राशन दिए जाने के लिए अधिकारियों को व पूर्ति निरीक्षक को राशन कार्ड शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी टीजी लखनऊ, उपजिलाअधिकारी शिप्रा पाल बीकेटी, खंड विकास अधिकारी बीकेटी, व चिनहट नायब तहसीलदार बीकेटी, पूर्ति निरीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी.के.टी. के अधीक्षक जे.पी. सिंह  अन्य अधिकारी नगर पंचायत बख्शी के तालाब चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू व भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी टीटू रंजीत सभासद उपस्थित रहे।