
(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी विधानसभा में असहाय लोगों के लिए 10 हजार कम्बल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसकी जिम्मेदारी वार्ड स्तर और बूथ स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दी गयी थी। इसी क्रम में विद्यावती तृतीय के वार्ड अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने अपनी सेक्टर संयोजक प्रशांत दीक्षित और विजय तिवारी के साथ सुबह पकरी गांव में लोगों को वितरित किये। इस वितरण से क्षेत्र में विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह की जय जयकार हो रही है।
- ठंड में कोई परेशान न हो : प्रदीप मिश्रा
विधायक के प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगर 10 हजार कम्बल वितरण के बाद भी कोई रह जा रहा हो तो वह केन्द्रीय कार्यालय से आकर अपना पता बताकर ले जा सकता है। विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने इस कार्य के लिए विशेष टीम बनाई है। जिसके द्वारा कम्बल वितरण किया जा रहा है।