आगरा(www.arya-tv.com) स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रोबैक्टीरियल संस्थान में कोविड डायग्नोस्टिक फैसिलिटी लैब का शुभारंभ करेंगे।
संस्थान के निदेशक डॉ. श्रीपद पाटिल ने बताया कि शोध कार्यों के लिए बनाए गए भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के साथ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डीजी प्रो. बलराम भार्गव भी रहेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शुक्रवार रात आगरा पहुंच चुके हैं। शनिवार को वह ताजगंज स्थित जालमा संस्थान में कोविड डायग्नोस्टिक फैसिलिटी लैब का शुभारंभ सुबह करीब साढ़े 11 बजे करेंगे। इसके बाद वह प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं। दोपहर दो बजे आगरा से दिल्ली के रवाना होंगे।
कृषि विभाग की ओर से बाह में तीन दिवसीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी शनिवार से शुरू हो रही है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही इसका उद्घाटन करेंगे। इसमें किसानों को उन्नत खेती के बारे में बताने के साथ ही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इसका मकसद किसानों की दोगुनी आय करने का है।