उमेश पाल हत्याकांड : CCTV फुटेज के जरिए पुलिस काे मिला एक और सुराग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के 13 दिन बाद पुलिस को एक और सुराग मिले हैं। 24 फरवरी की शाम जिस समय उमेश पाल की हत्या की गई थी उस समय माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ उसका एक दोस्त भी क्रेटा कार में बैठा था। हत्या के समय वह कार से नीचे नहीं उतरा था। पुलिस का मानना है कि उसे बैकअप में रखा गया था ताकि जरूरत पड़ने पर उसका प्रयाेग किया जाए। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। गुरुवार को चर्चा यह रही कि उसकी भी गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इससे इन्कार कर दिया।

6 बदमाशों का वीडियो हुआ था वायरल

उमेश पाल की हत्या के दौरान अपराधियों का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। इसका वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल होता रहा है। वीडियो में महज 6 लोगों की तस्वीरें दिख रही हैं जबकि पुलिस का कहना है कि इस हत्या में 13 लोग शामिल थे। इसमें 7 लोग ऐसे थे जिन्हें इमरजेंसी के लिए गाड़ी में बैठाया गया था। वीडियाे में अतीक अहमद को बेटा असद अहमद, बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, शूटर शाबिर, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुलाम, अरमान और क्रेटा चलाने वाले चालक अरबाज साफ दिख रहा है। इसमें पुलिस दो लोगों (विजय चौधरी और अरबाज) का एनकाउंटर भी कर चुकी है। बाकी अन्य लोगों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।

शूटरों तक पहुंचने के लिए पुलिस दे रही दबिश

हत्या में शामिल पांच शूटर फरार चल रहे है। यही कारण रहा है कि इन पर जो ईनाम 50 हजार रुपए था वह बढ़ाकर पिछले दिनों ढाई-ढाई लाख रुपए कर दिया गया। अब इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, एसटीफ आदि टीमें अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। कुछ टीमें बिहार और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी घेराबंद की हुई है। लेकिन हत्या के 13 दिन बाद भी अभी पुलिस इन पांच शूटरों तक नहीं पहुंच सकी है।