यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की का बाइडन को लेकर बड़ा बयान, मैं यहां हूं और मुझे अन्‍य राष्‍ट्रपति की तुलना में ज्‍यादा जानकारी है

## International

(www.arya-tv.com) रूस और यूक्रेन के मध्‍य तनाव चरम पर पहुंच गया है। रूस युद्ध की तैयारी में जुटा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह युद्ध के दौरान सीमा पर घायलों के लिए काम आने वाले खून का भंडारण भी कर रहा है। इस तैयारी के उलट रूस यह भी कहता है कि वह यूक्रेन से युद्ध नहीं चाहता। इस बीच दोनों पक्ष अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं, आगे बढ़े कदमों को ही मजबूत कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि फरवरी में युद्ध होने की प्रबल आशंका है। बाइडन ने कहा कि स्थिति भयावह हो सकती है।

उधर, रूस और यूक्रेन में जारी तनाव में एक नया मोड़ आ गया है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की अमेरिका को जमकर कोसा है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि अमेरिका अनावश्‍यक रूप से रूस के हमले की योजना का डर दिखाकर यूक्रेन की अर्थव्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचा रहा है। इस बीच रूसी विदेश मंत्री ने भी कहा कि मास्को युद्ध शुरू नहीं करेगा, लेकिन अमेरिका और नाटो को चेतावनी दी कि वह पश्चिमी देशों को उसके सुरक्षा हितों को रौंदने नहीं देगा।

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि सैटलाइट तस्‍वीरें सैन्‍य तैनाती का पता लगाने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं और हालात अभी खराब नहीं हुए हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि हम हमारी स्‍वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका की ओर से दी गई सहायता के लिए शुक्रगुजार हैं। लेकिन मैं यूक्रेन का राष्‍ट्रपति हूं। मैं यहां हूं और मैं ज्‍यादा जानकारी रखता हूं। मुझे किसी अन्‍य राष्‍ट्रपति की तुलना में ज्‍यादा जानकारी है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति का इशारा अमेरिकी राष्‍ट्रपति की ओर था।

रूस ने निरंतर इस बात से इन्‍कार किया है कि वह यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है, लेकिन अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों का मानना है कि रूस युद्ध की ओर बढ़ रहा है। वह इसके लिए तैयारी कर रहा है। रूस की मुख्य मांगों में नाटो में यूक्रेन को शामिल नहीं करना और क्षेत्र से ऐसे हथियारों को हटाना शामिल है, जिससे रूस को खतरा हो सकता है।

अमेरिका और नाटो रूस की मुख्य मांगों पर किसी भी तरह की रियायत को दृढ़ता से खारिज कर चुके हैं। हालांकि तनाव घटाने के लिए अमेरिका ने उन मुद्दों को रेखांकित किया है जिन पर वार्ता की जा सकती है। अब, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन प्रस्तावों पर फैसला करेंगे और इससे यह तय होगा कि यूक्रेन पर हमला होगा या नहीं।