न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद हड़कंप:बाइडेन और जॉनसन ने जेलेंस्की से बात की

# ## International

(www.arya-tv.com)रूसी सेना ने 9वें दिन यूरोप के सबसे बड़े जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया। रॉकेट हमले में इसके कैंपस में आग लग गई, जिसे कुछ ही घंटों में बुझा दिया गया। अच्छी बात यह रही कि हमले के बाद रेडिएशन लेवल भी नॉर्मल मिला। रूसी सेना ने प्लांट की एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया है। हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

उधर, इस हमले के बाद दुनिया में हड़कंप मच गया। आननफानन में जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की।

 चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा होगा’ब्लास्ट
प्लांट पर हमले के फौरन बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया कि रूसी सेना ने प्लांट पर चारों तरफ से गोलीबारी की। प्लांट में आग पहले ही भड़क चुकी है। अगर इसमें ब्लास्ट होता है, तो यह चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा होगा। जहां 6 न्यूक्लियर रिएक्टर हैं। पावर प्लांट की साइट के पास रेडिएशन के हाई लेवल का पता चला है।

रूस को फौरन हमला करना बंद कर देना चाहिए

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की से कहा कि वह रूस और अन्य करीबी सहयोगियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की बात भी कही। ब्रिटिश पीएम के ऑफिस के अनुसार, दोनों नेता इस बात से सहमत हुए कि रूस को फौरन हमला करना बंद कर देना चाहिए।

इधर, न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद यूएस प्रेसिडेंट बाइडेन ने भी चिंता जताई है। उनके मुताबिक, अब जरूरी है कि रूस को युद्धविराम कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस को प्लांट में इमरजेंसी टीम को अंदर जाने की मंजूरी देनी चाहिए।

IAEA ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने ट्वीट में बताया कि- IAEA यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हो रही गोलाबारी से वाकिफ है। IAEA के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस श्मायगल और यूक्रेनी न्यूक्लियर रेग्युलेटर और ऑपरेटर के साथ बात की। उन्होंने फोर्सेस को रोकने की अपील की है।