ट्रेन में यात्रियों के सामान को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के आउटर से जीआरपी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ट्रेन के आउटर में गाड़ी धीमी होने पर गाड़ी में चढ़कर सामान चोरी करने की घटना को यह चोर अंजाम देते थे। चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

चोरी के माल में एक आर्मी के जवान की आईडी कार्ड भी बरामदगी की गई। जवान को आईडी वापस की गई है। इसके बाद आर्मी के जवान ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। चोरों ने पहले भी कई ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के आउटर इलाके में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे जीआरपी पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है, जिसमें मोबाइल फोन,ज्वेलरी,आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। चोर आउटर इलाकों में ट्रेन के दिन में होने पर उसमें चढ़कर सो रहे यात्रियों के सामान को चोरी करने का काम करते थे। जीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने पूछताछ में बताया है कि पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पकड़े गए दोनों ही चोर कानपुर के निवासी हैं। विष्णु शुक्ला के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिहार के निवासी आर्मी के जवान के साथ भी 11 मार्च 2023 को चोरी की घटना गोविंदपुरी आउटर में हुई थी, जिसमें आर्मी जवान के आईडी कार्ड ,आधार कार्ड और कई दस्तावेज और सामान चोरी हुआ था। उसे भी बरामद किया गया।

संबंधित जवान को उसका आईडी कार्ड लौटाया गया
आर्मी के जवान राजेश मिश्रा के आई डी कार्ड को लौटा दिया गया है। आर्मी के जवान ने बताया कि आईडी कार्ड ना होने की वजह से वह ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पा रहा था। जीआरपी ने उसकी आईडी कार्ड को बरामद कर उसे वापस कर दिया है,जिसके लिए उसने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।