लखनऊ में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:डीसीएम को ओवरटेक करते समय पलटा कंटेनर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के काकोरी के मोहान रोड स्थित पान खेड़ा मोड़ के पास सोमवार को हादसा हो गया। कंटेनर ने डीसीएम को ओवरटेक करते वक्त बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार बाप बेटे की मौत हो गई। दोनों ही सीधे कंटेनर के टायर के नीचे आ गए थे। उधर, बाइक कंटेनर में फंस गई। भागने की फिराक में तेज रफ्तार कंटेनर भी पलट गया और ड्राइवर मौका देख कर भाग निकला।

लोगों का कहना हैं कि दोनों लोग कई मीटर तक घसीटते हुए चले गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद कई थानों से पुलिस फोर्स के साथ एसीपी काकोरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

काकोरी के पानखेड़ा गांव निवासी जगदीश (36) सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे बेटे गोलू (10) को लेकर बाइक से घुरघुरी तालाब योग करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव के ही मोड पर मोहान की तरफ से आ रही डीसीएम को कंटेनर ओवरटेक करने के चक्कर में जगदीश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और कंटेनर में फंसे पिता-पुत्र को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
लोगों ने मरने वालों के परिवार को उचित मुआवजा व दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग कई घंटों तक अपनी मांगों को लेकर अडे़ रहे। घंटों बाद​​​​​​​ एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह पारा, दुबग्गा और मलिहाबाद थाने की भारी पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। एसीपी ने परिजनों को समझाकर आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।