गोरखपुर(www.arya-tv.com) पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल प्रशासन ने दरभंगा से नौ मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल तथा अमृतसर से 11 मार्च को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त कर दी है।
इसके अलावा नौ मार्च को जयनगर-अमृतसर स्पेशल, 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल तथा 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी।
गोरखपुर रेल प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 20 मार्च को जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल का संचलन निरस्त कर दिया है।
वहीं आरपीएफ अपराध सूचना शाखा ने कुमार टूर एंड ट्रैवेल्स, घघसरा रोडमेन मार्केट, सहजनवां की दुकान से पांच मार्च को एक व्यक्ति को 14 ई-टिकटों के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।