कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी पकड़े गए

National

(www.arya-tv.com)  जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने यहां लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दो आतंकी पकड़े। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि CRPF,आर्मी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत ये आतंकी पकड़े गए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को नॉर्थ कश्मीर में भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं की आतंकियों ने हत्या कर दी है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। इसके बाद से पूरे कश्मीर में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पकड़े गए दोनों आतंकियों का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से है।

आतंकियों की मदद करते थे दोनों
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों का नाम लियाकत अहमद मिर और आकिब राशिद मिर है। दोनों त्रेहगाम कुपवाड़ा के हयान इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों एक्टिव आतंकवादियों की मदद करते थे। उन्हें अपने रहने के लिए जगह देते थे। साउथ कश्मीर से हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करते थे।

तलाशी के दौरान पकड़े गए दोनों
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी हथियारों के साथ सफर कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की टीम ने हंदवाड़ा टाउन के अलग-अलग हिस्सों में चेक प्वाइंट बना दिया। चिनार पार्क के पास बाइक से ये दोनों आतंकी जा रहे थे। सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश की। इसपर सुरक्षाबलों ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो इनके पास से हथियार बरामद हुए। दोनों आतंकियों से पूछताछ हुई तो मालूम चला ये लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं।