प्रयागराज के नवाबगंज में गंगा स्नान करने गई दो ​बालिकाओं की डूब कर मौत

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी में आठ वर्ष की नेहा और 12 साल की सपना डूब गईं। फौरी तौर पर पता चला है कि दोनों नरहा कछार में गंगा स्‍नान के लिए शनिवार की सुबह गई थीं। सूचना पाकर वहां नवाबगंज पुलिस पहुंच चुकी है और ग्रामीण उन्‍हें ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल दोनों बालिकाओं को ढूंढने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों को बुलाया गया है। घाट पर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण भी जुटे हैं। सपना अपने ननिहाल नरहा आई थी। अपने मामा की लडकी नेहा के साथ गंगा स्नान करने गई थी।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के निवासी समर बहादुर की पुत्री सपना और इसी थाना क्षेत्र के नहहा निवासी राजू यादव की पुत्री नेहा शनिवार की सुबह गंगा स्‍नान के लिए गई थीं। वह दोनों नहरा कछार स्थित घाट पर स्‍नान कर रही थीं। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं।

गहरे पानी में जाने के बाद दोनों डूबने लगीं। चीख-पुकार मचने पर घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में दोनों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं चला। इसी बीच शोर सुनकर सपना और नेहा के परिवार के सदस्‍य भी बिलखते हुए नरहा कछार में पहुंचे।

इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर वहां नवाबगंज इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस तथा ग्रामीण फिलहाल बालिकाओं को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि जल पुलिस को सूचना दी गई है। वह प्रयागराज शहर से आ रही है। साथ ही पूरामुफ्ती थाने से गोताखोरों को भी बुलाया गया है। वह भी दोनों किशोरियों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।