चौधरी चरण सिंह यून‍िवर्सिटी में अब मोबाइल से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) लॉकडाउन बढऩे से चौधरी चरण सिंह यून‍िवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने की चुनौती है। परीक्षा और मूल्यांकन अधर में है। नए सत्र में प्रवेश में देरी की आशंका है। इन चुनौतियों के बीच विवि सत्र को नियमित करने की तैयारी में जुट गया है। लॉकडाउन अगर 1 7 मई से आगे भी बढ़ता है तो भी विवि प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सीसीएसयू इस महीने में स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। इसकी तैयारी हो चुकी है। इस बार छात्रों को साइबर कैफे का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया मोबाइल से होगी। इसके लिए मोबाइल एप डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है। छात्र अपने मोबाइल पर घर से फार्म भर सकेंगे।इस बार विवि 12 वीं के रिजल्ट का इंतजार नहीं करेगा।

रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। छात्र 12 वीं का रोलनंबर फार्म में भरेंगे। रिजल्ट आने के बाद विवि का सिस्टम उनके अंक को आटोमेटिक सर्च कर अपलोड कर देगा। इसके बाद मेरिट से कॉलेजों मं प्रवेश शुरू किए जाएंगे। विवि रजिस्ट्रेशन में जो समय लगता है, उस समय को 12 वीं के रिजल्ट से पहले ही पूरा कर लेगा। जब रिजल्ट आएगा तो मेरिट निकालने की प्रक्रिया शुरू करन में देरी नहीं होगी।

विवि में अभी 93 प्रश्नपत्र की परीक्षा नहीं हो पाई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद विवि एक सप्ताह में नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है। परीक्षा का शेडयूल इस तरह से बनाया जाएगा कि सभी परीक्षाएं जल्द कराई जा सके। इसके लिए विवि ने पहले स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की योजना पर काम कर रहा है। जिससे उनका रिजल्ट पहले घोषित किया जा सके। विवि रेड जोन खत्म होने का इंतजार कर रहा है।

सीसीएसयू की जो परीक्षा हो चुकी है। उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। मूल्यांकन के लिए सीसीएसयू के अलावा दूसरे कॉलेज में भी सेंटर बनाया जा सकता है। जो जिले ग्रीन जोन बन रहे हैं, वहां के जिला प्रशासन से विवि इस संबंध में बात भी कर रहा है।

हमारे लिए एक- एक दिन महत्वपूर्ण है। ग्रीन जोन जैसे जैसे बढ़ेंगे उन जिलों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से परीक्षा की योजना तैयार की जा रही है। 12वीं का रिजल्ट भले ही देर से निकलें, हम स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन निकालने जा रहे हैं। जब रिजल्ट आएगा तो इसके लिए समय दिया जाएगा। एक सप्ताह में एमफिल में रजिस्ट्रेशन के लिए भी नोटिफिकेशन आ जाएंगे। सत्र को नियमित करने और कोर्स को पूरा कराने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।