आर्यकुल कॉलेज में दो दिवसीय स्क्रिप्ट राइटिंग की वर्कशॉप का हुआ समापन

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज दो दिवसीय स्क्रिप्ट राइटिंग की वर्कशॉप का समापन किया गया। यह वर्कशॉप आर्यकुल कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित कराई गई थी। आज स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप का दूसरा दिन था। जिसमें पत्रकारिता विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें।

इस वर्कशॉप में रेडियो स्क्रिप्ट, टेलीविजन स्क्रिप्ट, कैमरा एंगल आदि की जानकारी विद्यार्थियों को विस्तार से दी गई। वर्कशॉप के शुरुआत में छात्र व छात्राओं से उनके द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट को पढ़वाया गया। इसमें पत्रकारिता विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने न्यूज बुलेटिन, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विज्ञापन लेखन और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने रेडियो पर स्क्रिप्ट लिखकर प्रस्तुत किया।

वर्कशॉप का संचालन डॉ. अनिल त्रिपाठी ने किया। उन्होंने इस वर्कशॉप के विषय से जुड़ी तमाम जानकारियां छात्र व छात्राओं को दी। इस दौरान वर्कशॉप में मौजूद शिक्षिका डॉ. रेखा सिंह और आरती भट्ट ने विद्यार्थियों से उनके वर्कशॉप के विषय के बारे में उनसे चर्चा की। अंत में शिक्षिका आरती भट्ट ने विद्यार्थियों को एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई। जिसमें उन्होंने डॉक्युमेंटरी से जुड़ी तमाम बातें बच्चों को बताई। साथ ही उनको किसी भी विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहा।

आर्यकुल कॉलेज के ​प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने वर्कशॉप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्र व छात्राओं के लिए कॉलेज में समय-समय पर उनके विषयों से जुड़ी वर्कशॉप को कराया जाता है ताकि आने वाले समय में बच्चे पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना ​भविष्य बेहतर बना सकें।

वर्कशॉप में आर्यकुल कॉलेज की पत्रकारिता विभाग कि उप निदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, एचओडी डॉ. अजय शुक्ला, दिवाकर तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।