(www.arya-tv.com) लखनऊ में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 12 साल से फरार चल रहा सूरज और उसके साथी राजबहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में सूरज सिंह के बाय पैर में गोली लगी है।
बस्ती का रहने वाला शातिर बदमाश सूरज सिंह और साथी राजबहादुर सिंह के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों इनोवा गाड़ी UP 83 K 7653 से उतरेटिया स्टेशन की तरफ जा रहे है। पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई। पीजीआई के सेक्टर 15 में घेराबन्दी की गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में बदमाश सूरज सिंह के बाय पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 1 पिस्टल, 2 तमंचे, 4 ज़िंदा कारतूस और 2 खोके बरामद किए गए हैं। दोनों पर हत्या,लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं