(www.arya-tv.com) लॉकडाउन में यूपी लौटने के बाद वापस जाने वाले प्रवासियों को भरण-पोषण भत्ते का लाभ नहीं दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने प्रदेशभर के डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि ऐसे लोगों के नाम राहत आयुक्त की वेबसाइट से हटाए जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों की लंबी अवधि तक रुकने की संभावना होने पर ही उनके नाम rahatup.in पर सहायता धनराशि देने के लिए रखा जाएगा। वापस जाने वालों के नाम इसमें नहीं रखे जाएंगे। इसके लिए स्थलीय सत्यापन कराते हुए 15 जुलाई तक यह प्रकिया पूरी कर ली जाएगी।
‘मालिक ने फोन कर बुलाया, तो हम चले आए’
दिल्ली में प्रवासी कामगारों के लौटने के सिलसिला तेज हुआ है। उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद से दिल्ली लौटे प्रवासी मजदूर का कहना है- ‘मैं मूलरूप से फरुखाबाद का रहने वाला हूं। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होन के चलते वापस घर लौटना पड़ा था। मुझे अपने मालिक की ओर से फोन आया कि काम पर लौट आए तो मैं चला आया।’