- द्वापर युगादि तिथि पर हल्दी कुमकुम व सत्संग
नवी मुंबई। युगादि पर्व के शुभ अवसर पर नवी मुंबई कोपरखैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के सहयोग से हल्दी कुमकुम एवं महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत वामनराव पै का जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया गया जिसमें सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत वामनराव पै के शताब्दी समारोह के अवसर पर गुरु पूजन एवं प्रवचन का भी आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सौ. वंदना पठाडे थीं। सौ.गीता घोलप, सौ. रेश्मा ठोंबरे व अक्षदा चौधरी ने अपने वक्तव्य दिए।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम गुरु पूजन किया गया और इसके पश्चात मराठी भाषा में वादन, भजन श्री. विठ्ठल गोळे, कु. मिनल लोंढे, कु. सायली सावंत व सौ. मानसी रहाटे ने प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन व आयोजन सौ.मनिषा चौधरी व अक्षदा चौधरी के नेतृत्व में किया गया। अन्य व्यवस्था अनिकेत चौधरी एवं सुजल चौधरी ने की।