तुलेश्वर बने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

National
  •  तुलेश्वर बने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व तुलेश्वर सिंह मरकाम संभालेंगे। स्व. हीरासिंह मरकाम ने इस पर पहले ही मंजूरी दे दी थी, पर अंतिम मुहर कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने लगाई। बैठक में सर्वसम्मति से हीरासिंह को 89 शंभू की उपाधि देने के साथ ही 89 फीट का स्टैच्यू बनाने का निर्णय भी लिया गया।
गोंडवाना महासभा केंद्र तिवरता में आयोजित कार्यकारिणी महासभा की अध्यक्षता निर्मल सिंह मरकाम ने की। इस दौरान महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी सर्कल सरपंच सचिव महासभा के राष्ट्रीय व कोर कमेटी के सदस्य महासभा सदस्य सलाहकार परिषद समेत समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्व.हीरा सिंह मरकाम की जन्मभूमि ग्राम तिवरता में प्रस्तावित स्टैच्यू व गोंडवाना अंतरराष्ट्रीय विश्विद्यालय की स्थापना ग्राम तिवरता में लगभग 100 एकड़ में किया जाएगा। दोनों कार्यों का भूमि पूजन 28 नवम्बर को सबह 10 बजे होगा। दादा के सपनों को साकार देते हुए हीरासिंह मरकाम विचार सन्देश यात्रा रथ को सतरंगी झण्डे दिखाकर रवाना की जाएगी। बाइक रैली से 30 नवंबर को कचारगढ़ पहुंचेगी।

वहां से मध्यप्रदेश अमरकंटक अमूरकोट के लिए रवाना होगी। विभिन्न राज्य, जिला, शहर, गांव, कस्बों में जाकर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तुलेश्वर सिंह मरकाम के नाम पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। तुलेश्वर मरकाम ने बताया कि वर्तमान में सभी कार्यकारिणी यथावत रहेगी। बैठक को तुलेश्वर सिंह, सभापति निर्मल सिंह मरकाम, श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव, शिवनारायण पोर्ते, निर्मल सिंह राज, अटल पोर्ते गणेश मरपच्ची आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान घासीराम कमरों, गुहाराम कमरो, जीतराम मरकाम, कुलदीप मरकाम, हीराराम आरमो, संतराम श्याम, लाल प्रताप पेंद्रो, गणेश मरपच्ची, सुकलाल मरपच्ची, होरी टेकाम समेत सभी सर्कल के सचिव, मातृ शक्ति, पितृशक्ति व युवा बैठक में शामिल हुए। संचालन महासचिव ईश्वर आरमेक्शन ने किया।