अभिषेक बच्चन ने IPad गिफ्ट दिया, श्रद्धा ने यूनिकॉर्न बैग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की छोटी-सी स्वीटू तो आपको याद होगी ही। 8 साल की इस बच्ची का नाम है इनायत वर्मा। अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली इनायत अब इंडस्ट्री की डिमाडिंग चाइल्ड आर्टिस्ट हैं।

इनायत 4 साल की उम्र से कैमरे के सामने हैं। 2020 में आई फिल्म लूडो में अभिषेक बच्चन की बेटी बनीं। कैमरे को फेस करने के पहले एक्सपीरियंस से लेकर अमिताभ, अभिषेक, रणबीर और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम करने के दिलचस्प किस्सों तक हमने बेबी इनायत और उनके पेरेंट्स मोहित वर्मा-मोनिका वर्मा से बात की।

4 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था
इनायत बताती हैं, मैंने सबसे पहले 4 साल की उम्र में कैमरा फेस किया था। मेरा पहला टीवी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ था। उसका ऑडिशन मैंने चंडीगढ़ में दिया था, फिर दिल्ली और फिर वहां से मुंबई। यहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई थी। अब तो मुझे इस फील्ड का बहुत नॉलेज भी है।

रियलिटी शो में इनायत के सिलेक्शन पर पापा को भरोसा नहीं था
इनायत के एक्टिंग सफर की शुरुआत पर उनकी मम्मी मोनिका वर्मा ने कहा- एक दिन पूरा परिवार शादी में कहीं गया था। हम घर पर थे, तभी मैंने फोन पर रियलिटी शो के लिए बच्चों का ऑडिशन सर्च किया। मुझे पता चला कि चंडीगढ़ में शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ का ऑडिशन चल रहा है। मैंने पति से कहा कि इनायत का इसमें ऑडिशन कराते हैं। पहले तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन बाद में मान गए।

मैं, इनायत और उसके पापा चंडीगढ़ गए, लेकिन ऑडिशन देने मैं ही इनायत के साथ गई थी। ऑडिशन की लाइन में हम सुबह 6 बजे से खड़े थे और इसका नंबर 11 बजे आया था। पहले राउंड में ही जजों को इनायत का काम बहुत पसंद आया, इसके बाद इसने तीनों राउंड क्लियर कर लिए। इसको शो के अगले ऑडिशन के लिए दिल्ली बुलाया गया।

जब मैंने इनायत के सिलेक्शन की बात उसके पापा को बताई, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। इस बात से हमारा पूरा परिवार बहुत खुश था।

‘शाबाश मिट्ठू’ देखने के बाद फ्रेंड्स मेरी बहुत तारीफ कर रहे थे
इनायत ने कहा, मेरे स्कूल वाले बहुत सपोर्टिव हैं। मेरे फ्रेंड्स मुझे देखकर बहुत खुश होते हैं, वो मेरी फिल्में भी देखते हैं। जब 2022 में फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ रिलीज हुई थी, तब स्कूल वालों ने क्लास के कुछ बच्चों को एक थिएटर में फ्री में ये फिल्म दिखाई थी। फिल्म को देखने के बाद फ्रेंड्स मेरी बहुत तारीफ कर रहे थे। इस बात से मैं बहुत खुश हुई थी।