कोविड के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए क्या है तैयारी, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Health /Sanitation International National

(www.arya-tv.com) हालांकि, कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान ने तैयारी की है, जिसकी जानकारी एनसीओसी ने दी है. एनसीओसी (NCOC) के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के इस वेरिएंट से निपटने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कोरोना का सामना किया है और अब कोरोना वैक्सीन के कारण जोखिम भी कम है.

पाकिस्तान में 90 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है वैक्सीन:

 एनसीओसी (NCOC) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत पात्र आबादी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज ले चुकी है. उन्होंने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की कम से कम एक डोज लग चुकी है.

पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में करीब 4403 लोगों ने कोरोना वायरस की जांच कराई है. एनआईएच ने बताया कि 24 घंटे में सिर्फ 13 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत पहुंच गई है.