लालू यादव के भ्रष्टाचार की फाइल CBI ने फिर खोली, उनके बेटे-बेटियां भी आरोपियों में शामिल

National

(www.arya-tv.com) केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी की CBI ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू यादव के भ्रष्टाचार की फाइल फिर से खोल दी है। जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है। यह मामला रेलवे परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का है।

लालू यादव यूपीए-1 सरकार में पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। आरोप है कि तभी भ्रष्टाचार हुआ। इस मामले में सीबीआई ने 2018 में जांच शुरू की थी। मई 2021 में जांच बंद कर दी गई थी। यही मामला अब फिर खुला है।

बता दें, अभी हाल ही में नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। ऐसे में महागठबंधन के नेता इसे बदले की राजनीति कह रहे, जबकि बीजेपी ने इसे जांच का हिस्सा बताया है।

सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव के अलावा इस केस में उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव का नाम शामिल है। सूत्रों का कहना ​है कि जो मामला पहले था, उसी की जांच हो रही है और कोई मामला नहीं बनाया गया है।