बीबीएयू में कारगिल युद्ध पर फिल्म प्रदर्शन के साथ वृक्षारोपण किया गया

Lucknow
  • बीबीएयू में कारगिल युद्ध पर फिल्म प्रदर्शन के साथ वृक्षारोपण किया गया

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एन. सी. सी.इकाई ( 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन व 67 यू.पी.बटालियन एन सी सी) विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. एन. एम. पी वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन, कर्नल पुनीत श्रीवास्तव कमांडिंग अधिकारी 67 यू. पी. बटालियन, एन सी सी के दिशा निर्देशन में कारगिल युद्ध पर वृतीय चित्र फिल्म के प्रदर्शन पर विडियो क्लीप का आयोजन किया। जो की सभी एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन, कड़ी मेहनत, समर्पण, टीमवर्क के प्रति उनकी कटिबद्धता के पोषित गुणों को आत्मसात करते हुए उनके अन्दर देश के प्रति निःस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना को जागृत करते हुए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। इसीक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसका शीर्षक एक कैडेट्स एक वृक्ष व एक वृक्ष मां के नाम पर रखा गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा, कुलसाचिव डा. अश्वनी कुमार सिंह, प्रो. दीपा हंस राज द्विवेदी, कैप्ट. डॉ. राज श्री, ले . (डॉ) मनोज कुमार डडवाल, डा. समीर कुमार दीक्षित के साथ विश्वविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स के अलावा अन्य छात्र/ छात्राए मौजूद थी।