बीटेक छात्र ने व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा:लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

# ##

(www.arya-tv.com) लखनऊ में खुद को बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र बताने वाले युवक ने एक व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा। आरोपी छात्र ने दवा व्यापारी से 1.35 लाख रुपए उधार लिए। व्यापारी ने जब अपने रुपए मांगे तो छात्र उसे फ्लैट में ले गया। आरोप है कि वहां बंद कर पिटाई की। बेसुध होने पर छात्र ने व्यापारी के मोबाइल से ऑनलाइन 1.20 लाख रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। बाद में मैसेज देखने पर व्यापारी को 1.20 लाख रुपए गायब मिले। शिकायत पर बीबीडी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है।

धोखे से लूलू मॉल के पास बुलाया, फ्लैट में बनाया बंधक
बीबीडी इंस्पेक्टर अतुल कुमार के मुताबिक, अवध विहार निवासी अनिकेत जायसवाल आयुर्वेदिक दवा का व्यापार करते हैं। उनकी पहचान पीजीआई वृंदावन कॉलोनी निवासी कार्तिकेय मिश्रा से है। जो खुद को बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज का तृतीय वर्ष का छात्र बताता है। बुधवार को आरोपी छात्र कार्तिकेय पर अनिकेत ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाकर पीटा और पैसा ट्रांसफर कर लिए। इन्हीं आरोपों पर कार्तिकेय को अरेस्ट किया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

दवा व्यापारी अनिकेत जायसवाल के मुताबिक, 20 दिन पहले कार्तिकेय ने आर्थिक दिक्कत में फंसे होने की बात कही और 1.35 लाख रुपए उधार मांगे। एक हफ्ते में रुपए लौटाने की बात भी कार्तिकेय ने कही थी। 16 जनवरी को कार्तिकेय को फोन कर रुपए वापस करने के लिए कहा। कार्तिकेय ने शाम करीब पांच बजे लूलू मॉल के पास मिलने के लिए बुलाया था। जहां से कार्तिकेय बीबीडी उत्तरधौना स्थित एक फ्लैट में ले गया। वहां बंधक बना लिया। मारपीट में सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस से शिकायत न करने की शर्त पर उन्हें इलाज के लिए सरस्वती अस्पताल ले गया।

मोबाइल से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर किए
दवा व्यापारी के बेसुध होते ही कार्तिकेय ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसमें बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर अपने खाते में 1.20 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसी बात की जानकारी अनिकेत को हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मोबाइल पर आए मैसेज से हुई।