- समापन सत्र के मुख्य अतिथि डीजी सीबीसीआईडी एस0एन0 साबत ने विजेता प्रशिक्षार्णियों को सम्मानित किया
- संस्थान का उद्देश्य लीडरशिप तैयार करना है : डॉ0 जी.के.गोस्वामी
सरोजिनी नगर लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में जुलाई 2024 से लागू नये आपराधिक कानूनों के आलोक में एक सप्ताह का कैप्सूल कोर्स 23 दिसम्बर को प्रारम्भ किया गया था, जो आज पूर्ण हुआ । जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 36 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण सत्र के समापन सत्र के मुख्य अतिथि महानिदेशक सीबीसीआईडी एस0एन0 साबत ने इस अवसर पर प्रथम विजेता अजय कुमार (मुरादाबाद), द्वितीय वितेजा वरुण प्रताप (कानपुर नगर) व तृतीय वितेजा कुंवर पाल सिंह (बागपत) को सम्मानित भी किया । इस साप्ताहिक प्रशिक्षण सत्र में जनपद फतेपुर, बुलन्दशहर, बलिया, बरेली, गौतमबुद्वनगर, अलीगढ, आगरा, कौशाम्बी, मेरठ, कासगंज, जौनपुर, गोण्डा, पीलीभीत, वाराणसी, प्रतापगढ, बागपत, आजमगढ, अमरोहा तथा कानपुर नगर सहित पीटीएस मेरठ मिर्जापुर, गोरखपुर के निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर महानिदेशक सीबीसीआईडी एस0एन0 साबत ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जीवन में ज्ञान बिपासू होना चाहियें । जब तक हमारे अन्दर सीखने की ललक पैदा नही होगी, तब तक हम कुछ सीख नहीं सकते। उन्होनें कहा कि नये कानून में 07 साल से अधिक की सजा सम्बन्धित अपराधों में फॉरेंसिक को अनिवार्यता दिया गया है । एक तरफ ए0आई0 (Artificial Intelligence) व एक तरफ साइबर फ्राड हमारे लिये चुनौती है ।
संस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक/संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के.गोस्वामी ने प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य लीडरशिप तैयार करने का है, न कि किसी प्रकार की केवल गिनती । इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को मनोयोग से प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने एवं अनुशासन बनाये रखने के लिये साधुवाद दिया । इस कोर्स के व्याख्यान हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित पूर्व निदेशक सीएफएसएल, हैदराबाद केएम वाष्णेय एवं डीपी गंगवार को उत्कृष्ठ प्रशिक्षण के लिये धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने महानिदेशक सीबीसीआईडी एस0एन0 साबत को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण सत्र में उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी, फैकल्टी एस0पी0 राय, डॉ0 अरुण खत्री, विवेक यादव, डॉ0 अभिषेक दीक्षित, एआर डॉ0 श्रुति दासगुप्ता, एआर चन्द्र मोहन सिंह, कार्तिकेय, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।