आर्यकुल कॉलेज में सामुदायिक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं ने साफ-सफाई की

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज सामुदायिक कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग बी.एड. के प्रशिक्षुओं ने सफाई ​अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत प्रशिक्षुओं ने कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई की। प्रशिक्षुओं ने कॉलेज और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संकल्प किया।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया “स्वच्छ भारत अभियान” आज हर भारतीय के मन में बस चुका है। साल 2014 में इस जन अभियान के शुरू होने के साथ ही इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लोगों ने कई अनूठे प्रयास किए हैं। इस ​स्वच्छ भारत अभियान में प्रशिक्षुओं ने अहम योगदान दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में समय-समय पर इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि प्रशिक्षु आगे चलकर बेहतर शिक्षक बने और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना अहम योगदान दे सकें।

सफाई अभियान के दौरान पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, राजेश कुमार मौर्या, अर्चना सिंह के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।