यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में ट्रेनी दरोगा की मौत, दूसरा घायल

Agra Zone UP
  • नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 66 के समीप हुआ हादसा
  • जनपद फिरोजाबाद निवासी एसआई की आगरा के फतेहाबाद में थी तैनाती
  • विवेचनात्मक कार्रवाही के लिए साथी दरोगा के साथ गये थे राॅबिन सिंह

मथुरा।(www.arya-tv.com) आगरा के थाना फतेहाबाद में तैनात एक ट्रेनी दरोगा की यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र में हुए हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। दरोगा अपनी कार से साथी दरोगा के साथ दिल्ली में किसी विवेचना के संबंध में गए थे। हादसा शाम के समय करीब छह बजे हुआ।

यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 66 के समीप आगरा से नोएडा की तरफ आ रही स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई। फेंसिंग तोडते हुए डिवाइडर पर कार दूसरे ओर रोड पर जाकर पलट गई। हादसे में कार में आगरा के फतेहाबाद थाने में तैनात ट्रेनी दरोगा गंभीररूप से घायल हो गया जबकि एक अन्य दरोगा को भी चोट आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चैकी प्रभारी निर्दोष सिंह सैंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। एम्बूलेंस से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। कुल्ली, बटोना, गुजावटी जिला बुलंदशहर के रहने वाले रॉबिन सिंह ने इसी साल दरोगा की ट्रेनिंग पूरी की थी।

उन्हें पहली बार थाना फतेहाबाद में तैनाती मिली थी। इससे पहले वह प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। परिक्षा देकर वह दरोगा बने थे। रोबिन तेवतिया अपने साथी दरोगा जितेन्द्र के साथ आगरा से नोएडा की ओर कार से जा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड गये। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी।

जनपद आगरा थाना फतेहाबाद में तैनात एसआई राॅबिन सिंह विवेचात्मक कार्रवाही के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से जा रहे थे। थाना नौहझील क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एसआई गंभीररूप से घायल हो गये। एसनएन मेडिकल कालेज आगर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई।