(www.arya-tv.com) अशरफ अली…हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है…ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा…ये डायलॉग सुनते ही दिल जोश और देशभक्ति से भर जाता है। सनी देओल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के इस डायलॉग को लोग आज भी याद करते हैं।अब 22 साल बाद गदर 2 रिलीज होने वाली है आज फिल्म गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। अगर आप भी गदर 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो उससे पहले गदर पार्ट 1 का ये धमाकेदार ट्रेलर देख लीजिए।हाल ही में गदर एक प्रेम कथा को री-रिलीज किया गया था।
लंबे अरसे बाद ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में आ रही है, इसलिए मेकर्स ने फैंस के दिलों में गदर की यादों को ताजा करने के लिए फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया था। ‘गदर’ का धमाकेदार ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था।ट्रेलर में सनी देओल यानि तारा सिंह सकीना और अपने बेटे का हाथ पकड़कर अशरफअली के सामने खड़े होते हैं। जब वो उन्हें इस्लाम कुबूल करने के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए कहता है तो तारा सिंह का खून खौल उठता है। वो चिल्लाते हुए कहते हैं अशरफ अली…हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है…जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। सकीना के लिए तारा सिंह का सच्चा प्यार और उनकी प्रेम कहानी को ट्रेलर में दिखाया गया है।
ट्रेलर में सनी देओल के दमदार डायलॉग आपको देशभक्ति से भर देंगे। सरहद पार तारा सिंह अपनी सकीना को लेने जाता है और अपने परिवार के लिए तलवार उठा लेता है।हिंदुस्तान पाकिस्तान बंटबारे के वक्त कैसे हजारों प्रेम कहानियां सरहदों की सीमाओं में बंधकर रह गईं। इस दास्तां को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर में दिखाया गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और शानदार कमाई की। अब फिल्म का दूसरा पार्ट यानि गदर 2 रिलीज होने वाला है। 11 अगस्त 2023 को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।