ठंड से बढ़ाया गीजर, हीटर और ब्लोवर का कारोबार

# ## Business

(www.arya-tv.com) गलन वाली ठंड से भले  आम लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई हो लेकिन इससे शहर में ब्लोवर, गीजर और रूम हीटर का कारोबार करने वाले कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। पिछले एक सप्ताह में ठंढ से बाजार में करीब 20 फीसदी का उछाल आ गया है। बिक्री न होने से परेशान कारोबारियों के यहां गीजर, ब्लोवर और रूम हीटर खरीदने के लिए ग्राहक आने लगे हैं। आम दिनों में प्रतिदिन जहां 7 करोड़ रुपए का कारोबार होता था, अब वह कारोबार 10 करोड़ रुपए प्रतिदिन तक पहुंच गया है।

नाका में  दुकान लगाने वाले राजेश बताते हैं कि 15 दिन पहले तक उन्होंने महज आठ ब्लोवर और हीटर बेचा था। स्थिति यह थी कि वह लोग कंपनी को माल वापस करने की बात करने लगे थे लेकिन अब बाजार पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर यह ठंड 15 दिन पहले आई होती तो स्थिति कुछ और होती। एक सप्ताह के अंदर बाजार में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ठंड बढ़ने के कारण महंगे सामान लोग कम खरीद रहे

कारोबारियों ने बताया कि सीजन के अंत में ठंड बढ़ने के कारण महंगे सामान लोग कम खरीद रहे है। सबसे ज्यादा डिमांड 500 से 1000 रुपए वाले रूम हीटर की है। भूतनाथ में मॉडल इलेक्ट्रानिक नाम से दुकान चलाने वाले लवकुश बताते है कि ब्लोअर और हीटर की डिमांड सबसे ज्यादा है। मौजूदा समय में ठंड से तात्कालिक राहत पाने वाले कस्टमर आते है ऐसे में वह लोग दो हजार से ज्यादा के आइटम नहीं बेच रहे है। जानकारों का कहना है कि एक दिन में दो करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो रहा है।

50 फीसदी तक कारोबार बढ़ा

पंजाब सेल के मनजीत दुआ बताते है कि पिछले एक सप्ताह में 50 फीसदी तक कारोबार बढ़ा है। हालांकि सहालग की सेल घटी है। उन्होंने बताया कि टोपी, ग्लब्स, मफलर जैसे कपड़े सबसे ज्यादा डिमांड में है। पिछले दो साल से घाटे में चल रहे कारोबार की वजह से कम्पनियों ने इस बार बहुत कम माल तैयार किया था लेकिन ठंड से अचानक डिमांड बढ़ गई है। बताया कि लखनऊ के आस-पास के इलाकों में बहुत माल जाता है।

रेट लिस्ट

ग्लबस – 100 से पांच सौ रुपए तक

कंबल – पांच सौ से पांच हजार रुपये तक

ब्लोवर – सात सौ से सात हजार रुपए

रूम हीटर – पांच सौ रुपए से दस हजार रुपये तक