उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ से रवाना होने से पहले शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर बड़ा दावा किया है. जाने से पहले उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की धर्म ध्वजा से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखी चिट्ठी भेजी है.
इस चिट्ठी में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है -मौनी अमावस्या को आपके निर्लज्ज,भृष्ट और हिन्दुओ के प्रति संवेदनहीन अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार ने मुझे यह पत्र लिखने पर मजबूर किया है. ये घटिया और हद दर्जे के स्वार्थी अधिकारी किस तरह से मूर्ख बना सकते हैं, ये मेरे लिये बहुत ही पीड़ादायक और विचलित करने वाला है.
शस्त्र लाइसेंस नीति बदलने की मांग
उन्होंने लिखा कि किसी भी धार्मिक हिन्दू को आपके धर्म के प्रति समर्पण और सूझ बूझ में कोई संदेह नहीं है परंतु आपका भृष्ट और स्वार्थी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर विश्वास हिन्दुओ की आशाओं को धूमिल कर रहा है. ये अधिकारी आपको हिन्दुओ की दृष्टि में खलनायक बनाने के लिये हर तरह से हिन्दू समाज का उत्पीड़न कर रहे हैं. इन्होंने भृष्टाचार की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि अपनी शस्त्र लाइसेंस नीति को बदलिए और हर हिन्दू को उसकी बहन बेटी की रक्षा करने योग्य शस्त्र लाइसेंस प्रदान कर दीजिए.अगर आपने यह कर दिया तो हिन्दू समाज आपका यह उपकार कभी नहीं भूलेगा अन्यथा हिंदुओ के साथ निकट भविष्य में वही सब होने वाला है जो आज बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहा है.
बता दें मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी 2025 को 1 बजे रात में भगदड़ मची थी. जिसमें सरकार ने बताया था कि 30 लोग मारे गए और 36 लोग घायल थे.