किला पुल पर कल से शुरू होगा ट्रैफिक:50 हजार लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) साढ़े 4 दशक पुराने किला पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। पिछले दो दिन से लगातार यहां कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते आज 6 अप्रैल को आवागमन शुरू नहीं हो सका। अब इसे 7 अप्रैल को यानी कल शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार और प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

जर्जर पुल पर कमिश्नर ने रुकवाया था ट्रैफिक

बरेली का किला पुल शहर को जोड़ने वाला पुल है। झुमका तिराहे रोड से यह पुलिस लाइन और शाहजहांपुर, लखनऊ रोड को जोड़ता है। शहर में इस पुल पर सुबह 6 बजे शाम 7 बजे तक छोटे बड़े 50 हजार वाहनों का आवागमन होता है। लंबे समय से इस पुल की रैलिंग टूटकर जर्जर हो गई, साथ ही फ्लाईओवर के जोड़ भी कमजोर हो गए। लंबे समय से इसके मरम्मत की तैयारियां चल रही थी। 5 माह पहले तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पुल की हालत देखकर यहां ट्रैफिक को बंद कराया। साथ ही मरम्मत कार्य कराया।

जाम से मिलेगी मुक्ति

इस पुल पर मरम्मत कार्य के चलते यहां लगातार जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ी। यातायात को आईवीआरआई और दूसरे रास्तों की तरफ डायवर्ट किया गया। पास में रेलवे लाइन भी है। जिससे लगातार जाम लगता। लेकिन 7 अप्रैल से ट्रैफिक शुरू होने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी। एक किमी की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे तक समय लगता था। जबकि दूसरे रास्तों से 8 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी।