आज उत्‍तर प्रदेश में वकीलों की रहेगी हड़ताल, जानिए क्या है कारण ये दी चेतावनी

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने पूरे प्रदेश में शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। वहीं मेरठ में अधिवक्ता शनिवार से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे, मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन भी किया जाएगा। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम को मेरठ एसएसपी से उनके आवास पर मिला।

बार काउंसिल आफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ता ओमकार तोमर को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को पूरे प्रदेश में सभी जिला और तहसील बार एसोसिएशन हड़ताल पर रहेंगी। अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। शुक्रवार को ओमकार तोमर आत्महत्या प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक की।

मेरठ बार के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि आरोपित संजय मोतला की आत्महत्या में नामजद किए गए अधिवक्ता ओमकार सिंह के परिवार और रिश्तेदारों को नामजद किया गया है। उक्त मुकदमे में पीड़ित परिवार को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस उक्त मुकदमे को खारिज करे, साथ ही अधिवक्ता आत्महत्या में आरोपित बनाए गए सभी लोगों की गिरफ्तारी करे। महामंत्री संजय चौधरी ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार से अधिवक्ता कलक्ट्रेट पर क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। जल्द गिरफ्तारी न होने पर इसे आमरण अनशन में तब्दील किया जाएगा और उसके बाद पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र पाल सिंह, एमपी शर्मा, अजय त्यागी, ओपी शर्मा, सुभाषचंद्र त्यागी, गजेंद्र पाल सिंह, उदयवीर राणा, राजेंद्र जानी, कुंवरपाल शर्मा, मुकेश मित्तल, तरुण ढाका, संजय शर्मा, प्रबोध शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, अजय मान, सुनील मालिक, नीरज सोम सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। उसके बाद अध्यक्ष महावीर त्यागी समेत अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष नरोत्तम गर्ग समेत अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल देर शाम एसएसपी से मिला। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता आत्महत्या प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने बताया कि संजय मोतला आत्महत्या की वजह से दबिश रोक दी गई थी। आत्महत्या से सीधे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर गिरफ्तारी की जाएगी।